श्री सर्वेश्वर मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व पर होने वाली रामकथा को लेकर कथास्थल का भूमि पूजन हुआ।
श्री सर्वेश्वर मंदिर चमटीखेड़ा रोड पर आगामी नवरात्रि पर्व पर कथाव्यास पं.आशिष चाष्टा की होने वाली रामकथा की तैयारियां जोंरो पर हैं।

श्री सर्वेश्वर मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व पर होने वाली रामकथा को लेकर कथास्थल का भूमि पूजन हुआ।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
श्री सर्वेश्वर मंदिर चमटीखेड़ा रोड पर आगामी नवरात्रि पर्व पर कथाव्यास पं.आशिष चाष्टा की होने वाली रामकथा की तैयारियां जोंरो पर हैं।
कथास्थल का भूमि पूजन पूरणप्रकाश उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रामकथा आयुक्त श्यामसुंदर, प्रतिबद्ध देवता, कैलाशचन्द्र, सुशीला शर्मा द्वारा किया गया, साथ ही पीपल विवाह भी संपन्न हुआ, जहां महिलाओं द्वारा शुक्रवार को दशामाता संकल्प व कथा के विचार।
हवन में प्रदीप शर्मा विजयलक्ष्मी शर्मा सुशीला शर्मा नीलिनी शर्मा आदि ने भाग लिया। अध्यक्ष विनोद लढ़ा ने बताया कि रामकथा में मंच संचालन व प्रवक्ता का अधिकार लक्ष्मीनारायण डाड को दिया गया है। कार्यक्रम में रणबीर सिंह राठौड़ जानकी लाल कमल बिलोची प्रहलाद काबरा राजमल डांगी शर्मा अभिलाषा पोरवाल मंजूकुंवर अखावत आशा सोनी पुष्पाकुंवर चावड़ा सहित कई सदस्य थे ।