मंगलवाड देर रात्रि बदमाशों ने टोल नाके पर खुलेआम दीया लाखों की लूट को अंजाम

मंगलवाड़ थाना क्षेत्र मेें गत रात्रि बदमाश टोल नाके पर खुलेआम करीब ₹200000 की नगदी लूट की वारदात को अंजाम दे गए

मंगलवाड देर रात्रि बदमाशों ने  टोल नाके पर खुलेआम दीया लाखों की लूट को अंजाम

मंगलवाद देर रात बदमाशों ने कि टाट नाके पर खुलेआम दिया लाखों की लूट को अंजाम दिया

ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़

मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में गत रात बदमाश टोल नाके पर खुले आम करीब ₹200000 की नगदी लूट की अंजाम दे गए

बदमाश लगभग आधे नामांकित हुए हैं जो अचानक कार चालक से टकरा गए और नगडी लूटकर ले गए। इस लूट का शिकार व्यक्ति अपने बेटे के साथ टूटने से बोलारो खरीददार निम्बाहेड़ा लौट रहा था कि अचानक मोरवन टोल नाके पर आधे लोग उसके बेटे से बिल भर गए जब वह उनके पास पहुंच गया तो उसके साथ समाधान करते हुए उसकी जेब से नुकसान हो गया। इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई। टॉइल कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए निम्बाहेड़ा निवासी बाबू भाई द्वारा रिपोर्ट दी गई है।

पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि वह गाडियों की खरीद फरोख्त का काम करता है। इसी योजना में कल एक बड़ी कार खरीदने के लिए गए थे। वहां पर संबंधित व्यक्ति को 50 हजार रुपए नगदी के अलावा ऑन-लाइन ट्रांजेक्शन टैक्स के लिए बोलेरो खरीद ली और अपने कार बेटों को खुद ही बोलेरो लेकर निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान हो जाएं रात करीब 8: 00:00 बजे वे लोग मोरवन टोल नाके पर पहुंचे l उनके बेटे आगे थे, ऐसे में वे अपनी गाड़ी से उतरे और टोल कर्मचारियों से दोनों ही स्थानापन्न होने की बात कहते हुए केबिन पर पहुँचे, इस बीच लगभग आधे लोग अचानक वहाँ आ धमके और उनके बेटे से टकरा गए अचानक हुई घटना को लेकर जब वे अपने बेटे के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। इसी बदमाश के दौरान उनकी जेब से ₹200000 की निकासी निकल गई हालांकि उन्होंने उनका पीछा भी किया लेकिन उनका हाथ नहीं आया। उस समय टोल नाके पर कर्मचारी भी थे लेकिन किसी ने भी बचाव का प्रयास नहीं किया। इसे देखते हुए टॉल कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध हो रही है। शुरुआती तौर पर पुलिस द्वारा उजागर करने से ही बाबू भाई की रैकी होने की आशंका हुई। वह गाड़ी खरीदने के लिए नगदी लेकर गए थे जहां किसी की नजर पड़ते ही खरीदारी फरोख्त के दौरान हो गई और वे लोग टूटने से ही बाबू भाई के पीछे लग गए।