जिला कारागृह के बाहर अन्न का त्याग कर धरना दे रहे जेल कर्मिको से की मुलाकात राज्यमंत्री ने

जिला कारागृह के बाहर जेल कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर धरना दिया है उन्होंने राज्यमंत्री से राजस्थान सरकार तक इनकी मांगो को पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा है की सभी का वेतन आरएसी जवानों के बराबर किया जाए आरएसी जवान जेल के बाहर सुरक्षा करते है और हम जेल के अंदर बंदियों की सुरक्षा करते है जितना काम जेल के बाहरी आरएसी के जवानों का है उतना ही काम आंतरिक सुरक्षा का जेल में हम करते है।

जिला कारागृह के बाहर अन्न का त्याग कर धरना दे रहे जेल कर्मियों से की मुलाकात राज्यमंत्री ने

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह के बाहर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आज समान वेतन के लिए अन्न का त्याग कर धरना दे कर ड्यूटी निर्वहन कर रहे जेल कार्मिकों से मुलाकात की।

जिला कारागृह के बाहर जेल कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर धरना दिया है उन्होंने राज्यमंत्री से राजस्थान सरकार तक इनकी मांगो को पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा है की सभी का वेतन आरएसी जवानों के बराबर किया जाए आरएसी जवान जेल के बाहर सुरक्षा करते है और हम जेल के अंदर बंदियों की सुरक्षा करते है जितना काम जेल के बाहरी आरएसी के जवानों का है उतना ही काम आंतरिक सुरक्षा का जेल में हम करते है।

धरने पर बैठे जेल कर्मचारियों ने साल 1998 से वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग करते हुए 2017 समझोते की पालना सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम राज्यमंत्री को पत्र सौंपा है जब तक मांग पूरी नहीं हो तब तक मेस का बहिष्कार करेंगे।

राज्यमंत्री ने मौके पर ही राजस्थान सरकार के जेल मंत्री टीकाराम जूली से बात कर उनकी मांगों के बारे में बताया जिस पर जेल मंत्री ने आगामी दिनों में इनकी मांगो के निस्तारण की बात कही राज्यमंत्री ने मौके पर ही सीएम निवास पर उनके अन्न के त्याग करने के बारे में जानकारी दी तथा जेल डीजी से मोबाइल पर बात की।

राज्यमंत्री ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए तिल चिक्की खिलाकर गलत और बुराई का मार्ग छोड़कर सही मार्ग को चुनकर जीवन यापन करने की सलाह दी कैदियों ने टीन शेड एवं आर.ओ. लगाने का आग्रह किया जिस पर राज्यमंत्री ने दिसंबर माह में ही उनकी मांगों का प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर को डीएमएफटी मद से स्वीकृत कराने के लिए पत्र सौंपने की जानकारी दी उस वक्त पूर्व डीसीसी सचिव देवीलाल धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि जे. पी. जागेटिया पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव एससी विभाग नवरतन जीनगर नारायण धाकड़ साथ रहे। 

नवरतन जीनगर