सरपंच संघ जिलाध्यक्ष साहू पहुंचे जरुरतमंदो के बिच, दी होली की शुभकामनायें।
रंगोंत्सव के पावन पर्व होली के अवसर पर सरपंच संघ व अभा तेली महासभा जिलाध्यक्ष गणेश साहू चिकसी ने जरुरतमंदो के बिच पहुंच होली का त्यौहार मनाया।

सरपंच संघ जिलाध्यक्ष साहू पहुंचे जरुरतमंदो के बिच, दी होली की शुभकामनायें।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
रंगोंत्सव के पावन पर्व होली के अवसर पर सरपंच संघ व अभा तेली महासभा जिलाध्यक्ष गणेश साहू चिकसी ने जरुरतमंदो के बिच पहुंच होली का त्यौहार मनाया।
साहू ने होली के अवसर पर असहाय और जरुरतमंदो के बिच पहुंच उन्हें मिठाईया और ग़ुलाल बाँट उनके संघ ग़ुलाल से होली खेलते हुए खुशियाँ बाँटी और सबको होली की शुभकामनायें दी।
जिलाध्यक्ष साहू ने कहा की हमें उनके बिच पहुंच खुशियाँ बाँटनी चाइये जो इन खुशियों से वंचित रह जाते है, ऐसा करके ही हम सही मायने ने ऐसे त्यौहार मना सकते है।
इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।