विधानसभा अध्यक्ष गोस्वामी ने घाटा क्षेत्र मे पहुंच मनाया रंगोंत्सव, विधानसभा वासियो को प्रेषित कि शुभकामनायें।
वसुंधरा राजे समर्थक मंच के चित्तौडग़ढ़ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी ने घाटा क्षेत्र मे पहुंचकर रंगोंत्सव पर्व मनाया एवं विधानसभा वासियो को शुभकामनायें प्रेषित की।

विधानसभा अध्यक्ष गोस्वामी ने घाटा क्षेत्र मे पहुंच मनाया रंगोंत्सव, विधानसभा वासियो को प्रेषित कि शुभकामनायें।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
वसुंधरा राजे समर्थक मंच के चित्तौडग़ढ़ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी ने घाटा क्षेत्र मे पहुंचकर रंगोंत्सव पर्व मनाया एवं विधानसभा वासियो को शुभकामनायें प्रेषित की।
जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि होली दीवाली हो या अन्य कोई त्यौहार हमें शहरों से दूर रहने वाले गरीब तबके के जरुरतमंदो के बिच जाकर मनाने चाइये क्योंकि उनके चहरे कि ख़ुशी ही सही मायने मे आपका त्यौहार मनाना सफल बनाती है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष कि तरह ही इस वर्ष भी सतरंगी पर्व होली पर घाटा क्षेत्र मे करीब आधा दर्जन गाँवो मे जरूरतमंद और असहाय लोगो के बिच पहुंच मिठाई, ग़ुलाल, बच्चों को पिचकारिया वितरित कर खुशियाँ बांटी जिससे बच्चों कि ख़ुशी देख हम सबका भी चहरा ख़ुशी से खिल उठा।
इस दौरान बड़ी संख्या मे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता और ग्रामवासी मौजूद रहें।