करोड़ों रुपए लागत से बन रही#सीसी रोड#सदर बाजार में फिर भी क्यों#व्यापारी वर्ग है#नाखुश और क्यों कहा कि#पाप काट रहें

चित्तौड़गढ़ सदर बाजार की मेन रोड पर सरकार द्वारा लगाए जा रहे करोड़ों रुपए नव निर्माण के लिए लेकिन ठेकेदारों द्वारा घटिया माल काम में लेने और कार्य भी सही नहीं करने का आरोप लगाया व्यापारी वर्ग ने 

करोड़ों रुपए लागत से बन रही#सीसी रोड#सदर बाजार में फिर भी क्यों#व्यापारी वर्ग है#नाखुश
और क्यों कहा कि#पाप काट रहे हैं 

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ सदर बाजार की मेन रोड पर सरकार द्वारा लगाए जा रहे करोड़ों रुपए नव निर्माण के लिए लेकिन ठेकेदारों द्वारा घटिया माल काम में लेने और कार्य भी सही नहीं करने का आरोप लगाया व्यापारी वर्ग ने 

प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के सदर बाजार के व्यापारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले कि नाक कहे जाने वाला बाजार जो कि गोल पियावू चौराहे से लेकर गांधी चौक तक फैला है पिछले कुछ महीनों से वहां पर सड़क को लेकर नगर परिषद द्वारा कार्य करवाया जा रहा है पहले तो कई समय तक रोड को खस्ता हाल में छोड़ कर छोड़ दिया हर तरफ से खोदकर काफी समय के लिए जैसे तैसे रख दिया जिससे भी काफी परेशानी हुई समस्त राहगिरो को भी तथा व्यापारी वर्ग को इसका काफी नुकसान सहना पड़ा क्योंकि कोई भी ग्राहक बाजार में आने से डरता था वाहन लाना तो दूर पैदल भी अगर इस बाजार से गुजर जाए तो गिरने का डर था इतना घटिया हालात थे चलो फिर भी जैसे तैसे सरकार ने यह कार्य करवाया सीसी रोड बनवाई लेकिन उसकी जो कार्यप्रणाली चल रही है वह बिल्कुल एक नंबर घटिया किस्म की चल रही है नहीं तो माल मटेरियल अच्छी किस्म का काम में लिया जा रहा है और ना ही किसी प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा इस काम को सुचारु रुप से सुव्यवस्थित किया जा रहा है व्यापारियों ने यह भी कहा कि बहुत जल्द यह सड़क जैसी पहले थी वैसी ही खंडहर टाइप बन जाएगी कोई मतलब नहीं है लाखों करोड़ों रुपए लगाने का अगर काम सही ढंग से नहीं हो रहा है तो तथा इसी को लेकर समस्त व्यापारियों ने  किया है नगर परिषद के चेयरमैन तथा जनप्रतिनिधियों से निवेदन उन्हें एक बार यहां पहुंचकर इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए