जंगली जानवर ने गाय के दो बछडो को बनाया अपना शिकार, दोनों कि मौत, क्षेत्र मे दहशत का माहौल।

शम्भूपुरा। जिले के सामरी गांव मे एक जंगली जानवर द्वारा पशुओ पर हमला करने के बाद 2 बछडो कि मौत हो गई जिसके बाद क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है।

जंगली जानवर ने गाय के दो बछडो को बनाया अपना शिकार, दोनों कि मौत, क्षेत्र मे दहशत का माहौल।
जंगली जानवर ने गाय के दो बछडो को बनाया अपना शिकार, दोनों कि मौत, क्षेत्र मे दहशत का माहौल।

जंगली जानवर ने गाय के दो बछडो को बनाया अपना शिकार, दोनों कि मौत, क्षेत्र मे दहशत का माहौल।

पत्रकार ओम जैन /ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा। जिले के सामरी गांव मे एक जंगली जानवर द्वारा पशुओ पर हमला करने के बाद 2 बछडो कि मौत हो गई जिसके बाद क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार सामरी मे राम सिंह सोलंकी के खेत पर जहाँ एक दिन पूर्व गाय के एक बच्चे को जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया और पीछे से उसे खाने के बाद बछड़े कि मौत हो गई वही बीती रात्रि मे भी पुनः गाय के एक बछड़े को शिकार बनाकर खा गया जिससे लगातार दूसरे दिन दूसरा बछड़ा भी मर गया।

  श्याम सिंह सोलंकी ने बताया कि आज सुबह ज़ब हम खेत पर पहुचे तो इसकी जानकारी मिली है, वहाँ आसपास पद चिन्हो को देखने पर जरख के होने कि आशंका जताई जा रही है, इसको लेकर क्षेत्र मे डर का माहौल है लोग खेतो पर जाने तक से डर रहें है, इसकी सुचना वन विभाग के अधिकारियो को दी गई, जिस पर कन्नौज नाका से सहायक वनपाल लेखराज खटीक मोके पर पहुचे, पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ा जा रहा ताकि क्षेत्रवासियो को राहत मिल सके।