चित्तौड़गढ़ के किर खेड़ा में आयोजित हुई निहाल दैनिक समाचार पत्र की महा मीटिंग ,मुख्य अतिथि के रुप में एमडी कालरा जी ने की शिरकत

शक्ति ओर भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के कीर खेड़ा में आयोजित हुई प्रेस वार्ता जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे निहाल दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक राधाकिशन कालरा ने पत्रकारों को दिया सम्मान पत्र तथा PRO लेटर

चित्तौड़गढ़ के किर खेड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता मैं निहाल दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक ने मुख्य अतिथि के रूप मे एमडी राधाकिशन कालरा ने की शिरकत

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार सैनी हैड ऑफिस ( दौसा राजस्थान) ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शक्ति ओर भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के कीर खेड़ा में हुई प्रेस वार्ता जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे निहाल दैनिक समाचार पत्र के एमडी राधाकिशन कालरा ने सभी ब्यूरो चीफो व पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया 

जानकारी के अनुसार निहाल दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ श्री लक्ष्मण परालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 फरवरी 2023 को शाम 7:00 बजे प्रेस वार्ता कीर खेड़ा सिद्ध धारणा एजेंसी के पास स्थित वाटिका में आयोजित हुई जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के सभी तहसीलों के ब्यूरो चीफ और पत्रकार महाजन पहुंचे, जिसमें समाचार पत्र के सभी पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आए श्री राधाकिशन जी कालरा का माला पहनाकर व साफा बंधवा कर मुंह मीठा करवाया गया 

इसी क्रम में MD कालरा जी ने अपने स्वयं के कर कमलों से नवनियुक्त ब्यूरो चीफो को और सभी पत्रकार बंधुओं को आईडी कार्ड व PRO लेटर जारी किया जो 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा और सभी पदाधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया                                             जानकारी देते हुए MD कालरा जी ने कहा कि हम सभी को एक परिवार के रूप में रहना हैं और सभी को मिलजुल कर काम करना है और इस समाचार पत्र को धरती से लेकर आकाश तक रोशन करना हैं जहां कहीं भी इस दुनिया में ईमानदारी और सच्चाई है की बात की जाए तो सबसे पहले निहाल दैनिक समाचार पत्र का नाम लिया जाए और  ऐसी ही मैं आशा करता हूं कि आप सभी पर मुझे विश्वास है कि आप सभी मेरे विश्वास पर खरा उतरेंगे और लगन के साथ मेहनत करते रहेंगे                                                                   यहां पहुंचे सभी महिला एवं पुरुष सभी ने अपने अपने मुख से 2 शब्द कहे तथा उसके बाद सभी के लिए रात के खाने की व्यवस्था वैभव होटल में रखी गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया और सभी हंसी खुशी के साथ अपने समाचार पत्र के MD कालरा जी द्वारा मिले(मीडिया रूपी सामान) हथियार लेकर अपने-अपने घर पहुंचे

और सभी पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर शपथ ली है हम सब हमेशा कमजोर निर्धन और किसी के साथ अन्याय हो रहा है तो हम उसे न्याय देने के लिए उसकी मदद करने के लिए आधी रात को भी तैयार रहेंगे इसके लिए चाहे हमे किसी भी आला अधिकारी से या नेता से भिड़ना पडे तो भीड जाएंगे 

लेकिन सच्चाई और ईमानदारी का रास्ता कभी नहीं छोड़ते और हमेशा सभी को न्याय  दिलाने के लिए तत्पर सदेव कार्य करते रहेंगे