पुलिस की सराहनीय पहल  चित्तौड़गढ़ पुलिस स्टाफ ने मिलकर किया 205100 रुपए का कन्यादान।

शम्भूपुरा। पुलिस के 2008 के भर्ती कॉन्स्टेबल स्वर्गीय पूरण सिंह सारंगदेवोत का वर्ष 2021 में रोड ऐक्सिडेंट में स्वर्गवास हो गया था जो तीन बहनों के इकलौते भाई थे

पुलिस की सराहनीय पहल  चित्तौड़गढ़ पुलिस स्टाफ ने मिलकर किया 205100 रुपए का कन्यादान।

पुलिस की सराहनीय पहल 
चित्तौड़गढ़ पुलिस स्टाफ ने मिलकर किया 205100 रुपए का कन्यादान।

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा। पुलिस के 2008 के भर्ती कॉन्स्टेबल स्वर्गीय पूरण सिंह सारंगदेवोत का वर्ष 2021 में रोड ऐक्सिडेंट में स्वर्गवास हो गया था जो तीन बहनों के इकलौते भाई थे

जिनके एक बहिन का विवाह दिनांक 9 फ़रवरी को विवाह था जिनके कन्यादान के लिए चित्तौड़गढ़ पुलिस के कुछ जवानों ने मिलकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर कन्यादान के लिए पहल की जिस पर चित्तौड़गढ़ पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा चित्तौड़गढ़ पुलिस में पूर्व में रहे स्टाफ ने मिलकर फोन पे, गूगल पे के जरिए 205100 रुपयों की राशि एकत्रित करके 9 फ़रवरी को बहन उमा कुंवर के विवाह मे हमेर सिंह जी का खेड़ा थाना डूंगला चित्तौड़गढ़ पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर कन्यादान के रूप में नकद राशि 205100 रुपए उनके पिता प्रताप सिंह सारंगदेवोत को भेंट की।
   पूर्व में भी चित्तौड़गढ़ पुलिस के किसी भी स्टाफ के ऊपर कोई भी विपत्ति आती है तो पूरा पुलिस परिवार एकजुट होकर इस तरह की आर्थिक सहायता करता आया है, और सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर पूर्व में भी इस तरह की मुहिम लगातार चलाकर इस तरह की आर्थिक सहायता चित्तौड़गढ़ पुलिस परिवार एक दूसरे साथी का आर्थिक सहयोग करते आया है।