गवर्नमेंट कॉलेज में एनएसएस के शिविर का हुआ आयोजन : छात्राओं को सिखाए सेल्फ डिफेंस के दाव , बॉक्सिंग , जूडो कराटे का दिया प्रशिक्षण

गवर्नमेंट कॉलेज में एनएसएस के शिविर का हुआ आयोजन : छात्राओं को सिखाए सेल्फ डिफेंस के दाव , बॉक्सिंग , जूडो कराटे का दिया प्रशिक्षण
गवर्नमेंट कॉलेज में एनएसएस के शिविर का हुआ आयोजन : छात्राओं को सिखाए सेल्फ डिफेंस के दाव , बॉक्सिंग , जूडो कराटे का दिया प्रशिक्षण

कपासन के स्थानीय सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज की NSS ( राष्ट्रीय सेवा योजना ) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के 5 वें दिन स्वयं सेविका छात्राओं को आत्मरक्षा ( सेल्फ डिफेंस ) का प्रशिक्षण दिया गया । एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार खटीक ने बताया कि गुरुवार को फाइटर्स क्लब के सुनील प्रजापत ने स्वयं सेविका छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें आत्मरक्षा के आवश्यक अलग - अलग दांव पेच बता कर उनका अभ्यास करवाया गया । जिसमें बॉक्सिंग , जूडो कराटे के आवश्यक दाव पेच सिखाए गए ओर इनकी रेगुलर प्रैक्टिस करने के लिए कहा गया । ताकि जरूरत पड़ने पर वो इन दाव पेच का उपयोग कर स्वयं की रक्षा कर सकें । फाइट क्लब के प्रजापत ने स्वयं सेविकाओं को शरीर को फीट और तंदुरूस्त रखने के भी तरीके बताए । शिविर में असिस्टेंट लेक्चरार नीलम चौधरी और राधेश्याम गमेती के निर्देशन में संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें अर्जुन सिंह , किरण राणावत , हर्षिता विजयवर्गीय , हर्षवर्धन स्वर्णकार , कंचन बूनकर , आयशा बानो , चेतन वैष्णव , अंकित तिवाड़ी , नुपुर जैन , संजू सुथार , आरती सेन ने , रितिका सेन , आरती धोबी , पूर्वा भील , गरिमा और महिमा टांक ने राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किए । प्रतियोगिता में राष्ट्रपति और राजस्थानी पंजाबी आदि गीतो का प्रस्तुत किया गया ।