बाढ़ के हालात के मद्देनजर फिर लिया कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने निर्णय

(दिलखुश टाटावत)
देवली। मौसम विभाग की भारी बारिश व बाढ़ के हालात के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। वही टोंक जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा स्कूलों में अवकाश को लेकर एक बार फिर निर्णय किया है। कलक्टर ने सोमवार को जारी आदेश में बताया की भारी बारिश व बाढ़ के हालात को देखते हुए 6 अगस्त को जिले की सभी निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी की गई है। यह अवकाश विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। जिला कलक्टर ने सभी संस्था प्रधानों को आदेश की पालना करने के निर्देश दिए। वहीं उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि मौसम के चलते जिला कलक्टर ने यह लगातार तीसरे दिन का अवकाश घोषित किया है। इससे पहले सोमवार व शनिवार को भी अवकाश घोषित किया गया था।