आवां पंचायत बनी ओर पंचायतो के लिए नजीर। गांव में बनी हाईटेक लाइब्रेरी 12वी मे सबसे ज्यादा नंबर लाने वाली स्टुडेंट काटेगी फिता

आवां पंचायत बनी ओर पंचायतो के लिए नजीर। गांव में बनी हाईटेक लाइब्रेरी 12वी मे सबसे ज्यादा नंबर लाने वाली स्टुडेंट काटेगी फिता

रिपोर्ट राजेन्द्र भील

आवां। ग्राम पंचायत भवन जिसे पंचायत घर का नाम दिया गया। यह शाम के समय दुधीया रोशनी में बेहद आकर्षक लगती हैं। टोंक जिले की ग्राम पंचायत आवां कि प्रदेश कि दुसरी पंचायतो के लिए नजीर बन चुकी है। यहा के युवा सरपंच ने साबित कर दिया कि मूशकिल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए। पंचायत घर बनवाया है इसे देखर यह अंतर करना आसान नहीं है कि यह कोई होटल या रिसोर्ट । सोमवार को पंचायत भवन के पास बनीं लाइब्रेरी विधासागरम बच्चों को समर्पित कि जाएगी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाली स्टुडेंट काटेगी फिता। सरपंच भारद्वाज ने बताया कि ग्राम पंचायत आवां कि टेग लाईन है,, मेंरा गांव मेरा गौरव,,जो हर निर्माण कार्य पर एलईडी साइन बोर्ड के माध्यम से दिखाई दे रही है।