मौत के बाद नींद से जगा पालिका प्रशासन

मौत के बाद नींद से जगा पालिका प्रशासन

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर के गौरवपथ रोड़ पर राजपूत कॉलोनी के बाहर की और नाले पर बने रोड़ ब्रेकर को मौत के इंतजार के बाद पालिका प्रशासन ने किया दुरुस्त पालिका प्रशासन ने बनाया था अधिक ऊंचाई वाला ब्रेकर पूर्व में कई बार शिकायत करने पर पालिका प्रशासन ने नहीं ली थी शुद्ध आए दिन कई मर्तबा अनजान लोग यहां पर ब्रेकर से असंतुलित होकर गिर चुके हैं।

वहीं प्रतिदिन चौपहिया वाहनों को भी यहां से निकलने में होती थी परेशानी ब्रेकर की अधिक ऊंचाई होने से वाहन चालकों को बेहद सावधानी से गुजरना पड़ता हैं। यही घटना बीती रात एजेंसी निवासी संकल्प पुत्र रामगोपाल शर्मा के साथ भी हुई संकल्प इस रोड़ ब्रेकर से उछलकर गिरा और मौत का शिकार हो गया