सड़क हादसे में गई देवली के 28 वर्षीय युवक की जान

सड़क हादसे में गई देवली के 28 वर्षीय युवक की जान

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर में पेट्रोल पंप चौराहे से एजेंसी मार्ग पर बुधवार देर रात एक सड़क हादसे ने 28 वर्षीय युवक की जान ले ली। मामले में मृतक के जीजा ने देवली पुलिस में एक अन्य बाइक चालक पर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।
मामले में खिवास थाना आंधी जिला जयपुर निवासी दिनेश कुमार शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उनके साले एवं दुर्घटना के शिकार संकल्प शर्मा रामगोपाल शर्मा निवासी एजेंसी एरिया बुधवार दे रात करीब 12:30 बजे बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस बीच पीछे से एक बाइक ने चालक ने संकल्प की बाइक को टक्कर मार दी।

जिसके बाद राजपूत कॉलोनी के बाहर की ओर बने रोड ब्रेकर पर संकल्प की बाइक उछल गई और वह अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके संकल्प के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं हादसे में संकल्प की मौत हो गई। घटना के बाद कॉलोनी के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देर रात मोर्चरी में रखा गया। इधर, देवली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से रिपोर्ट लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गए। जानकारी के अनुसार संकल्प जयपुर स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन बैंक में काम करता है। जिसकी बुधवार को कोटा में मीटिंग थी। बताया गया कि यही मीटिंग अटेंड कर संकल्प वापस घर लौट रहा था
 इस बीच यह हादसा हुआ और उसकी जान चली गई। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

 जानलेवा है रोड ब्रेकर

लोगों ने बताया कि यहां राजपूत कॉलोनी के बाहर की ओर नाले पर रोड ब्रेकर बना है। इस ब्रेकर की ऊंचाई काफी अधिक है। कई मर्तबा अनजान लोग यहां पर ब्रेकर से असंतुलित होकर गिर चुके हैं। वही प्रतिदिन चौपाहियां वाहनों को भी यहां से निकलने में परेशानी होती है। अधिक ऊंचाई होने से वाहन चालकों को बेहद सावधानी से गुजरना पड़ता है। यही घटना बीती रात एजेंसी निवासी संकल्प के साथ भी हुई। संकल्प इस रोड ब्रेकर से उछलकर गिरा और मौत का शिकार हो गया।