मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर सजग

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर सजग

(दिलखुश टाटावत)
देवली। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण को लेकर जिला प्रशासन सजग है। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा बिजली, पानी, चिकित्सा, सड़क, वर्षा ऋतु में जल भराव, साफ-सफाई समेत अन्य परेशानियों के तत्काल समाधान को लेकर गंभीर है। उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही, जिला कलेक्टर की निरंतर मॉनिटरिंग से आमजन को समस्याओं का निस्तारण होने से राहत मिल रही है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी एवं कार्मिक आमजन की समस्याओं का हर संभव एवं यथाशीघ्र समाधान कर रहे है। उपखंड पीपलू के ग्राम रानोली के सामुदायिक भवन की छत टपकने पर ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत समिति पीपलू के सहायक अभियंता रामदयाल विजय ने ठेकेदार को ग्राउटिंग कार्य एवं छत पर बजरपुट कराने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्राम पंचायत को खराब बजरी का उपयोग नहीं करने के लिए कहा। उपखंड देवली के राजमहल के समीप रघुनाथपुरा गांव के तालाब की पाल टूटने की संभावना को देखते हुए विकास अधिकारी रानू इंकिया द्वारा तत्काल तालाब के पाल की मरम्मत कर पानी निकासी का रास्ता निकालकर ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान किया गया।
उपखंड उनियारा के ग्राम बनेठा के रूपपुरा में जल जीवन मिशन के तहत गौरव पथ को खोदकर डाली गई पेयजल पाईप लाईन को खुदाई के बाद ट्रेंच को मोटरबल कर बारिश के बाद ठेकेदार को गौरव पथ का रिपेयर गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए है। उपखंड पीपलू के रानोली गांव में कीचड़ होने के कारण छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए विकास अधिकारी राजेश्वरी के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा सफाई कर पानी की निकासी करवाई गई। ग्राम पंचायत द्वारा इस रास्ते पर सीसी रोड़ मय नाली के करवाया जाएगा। उपखंड उनियारा की तहसील नगर फोर्ट के गांव कल्याणपुरा में अतिक्रमण एवं बहाव क्षेत्र में हो रहे मिट्टी के जमाव को हटाते हुए नाली खुदवाकर पानी निकासी की गई। इससे ग्रामीणों को राहत मिली।
उपखंड मालपुरा की ग्राम पंचायत डिग्गी एवं लांबाहरिसिंह में संचालित अन्नपूर्णा रसोई के बकाया बिलों का भुगतान शीघ्र करने के लिए विकास अधिकारी द्वारा जिला परिषद टोंक को भिजवाए गए, ताकि आमजन को अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन भोजन करने में कठिनाई नहीं हो। जलदाय विभाग ने ग्राम पचेवर में स्टेट हाईवे 34 ए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि.द्वारा गैस पाईप लाइन डालने से पेयजल लाईन टूटने के कारण बाधित हुई जल योजनाओं की क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को ठीक कर पेयजल के लिए परेशान हो रहे ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान कर राहत प्रदान की। टोंक शहर के खोजा बावड़ी में कचरे एवं गंदगी मिलने पर नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने डंपर द्वारा कचरा उठवाकर सोरण स्थित कचरा डिपो पर डलवाया। साथ ही, क्षेत्र में प्रतिदिन पाउडर डालकर साफ-सफाई की जाती है ताकि बीमारियां नहीं फैले।
उपखंड पीपलू में सहोदरा नदी पर ग्राम ढूढ़िया से देवरी के बीच बनी रपट टूटने पर ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया की अस्थाई मरम्मत कर ग्रामीणों को तत्काल राहत प्रदान की गई। साथ ही, पुलिया के स्थायी निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तकमीना भिजवाने का कार्य प्रक्रिया में है उपखंड देवली के ग्राम नासिरदा में जल जीवन मिशन के तहत लोगों को पानी मिल सके इसके लिए नवनिर्मित टंकी की टेस्टिंग की गई। पानी भरने के दौरान लीकेज की समस्या को ठीक किया गया, ताकि भविष्य में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। वर्तमान में उच्च जलाशय का टेस्टिंग कार्य एवं पाईप लाईन इंटरकनेक्शन कार्य प्रगति पर है। उपखंड पीपलू के बगड़वा गांव में पेयजल लाइन टूटने के कारण ग्रामवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए जलदाय विभाग द्वारा शीघ्र ही पेयजल पाईप लाईन को रिपेयर कर ग्रामीणों को राहत दी गई। वर्तमान में ग्रामीणों को सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल मिल रहा है।