पुलिस ने एक दर्जन नावे की जब्त ,10 नावों को किया नष्ट

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देशानुसार देवली थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह बीसलपुर डैम क्षेत्र में चल रही अवैध नावों को जब्त करने की कार्रवाई की है। वही 10 नावों को नष्ट किया गया है थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई थाना पुलिस ने सुबह 5 से 11 बजे तक करीब 6 घण्टे चली। इस दौरान चार अलग-अलग नाव में पुलिसकर्मी सवार होकर डैम क्षेत्र में निगरानी व गश्त के लिए गए। इस दौरान पुलिस को 12 अवैध नावे मिली, जिन्हें 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। वही 10 नाव8 को नष्ट किया गया। कार्रवाई दल में एएसआई दिलीप सिंह, करण सिंह, हेडकांस्टेबल जावेद, पुलिसकर्मी जगदीश, मुकेश, हंसराज आदि थे।