घाड थाने के नए थानाधिकारी मीणा का स्वागत सत्कार किया

घाड थाने के नए थानाधिकारी मीणा का स्वागत सत्कार किया

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। घाड़ में नए थानाधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने पदभार ग्रहण किया है। हाल ही एसपी की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद घाड़ पुलिस थाना में प्रभाती लाल मीणा को थानाधिकारी लगाया है। इनसे पहले यहां कार्यरत थानाधिकारी राधाकिशन मीणा का बालोट (नागौर) थाना में स्थानांतरण हो गया। जिससे आज थाना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा थानाधिकारी प्रभाती लाल मीणा का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया है जिसमें कांग्रेस युवा नेता लक्ष्मण मीणा डाढुन्दा,  सोहन लाल मीणा , लादू लाल मीणा, हरिराम मीणा खरोई, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष असलम आज़मी घाड, पत्रकार अविनाश मीणा घाड, अमित राजवंशी, मुकेश बैरवा, दुर्गा लाल मीणा, कीमत राज मीणा डाटुन्दा, भगवान विजयवर्गीय, मुकेश सेन, गणेश पाराशर चंदवाड, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार देवतवाल, बाबूलाल देवतवाल में मुकेश देवतवाल पूरणमल आदि लोगों ने थाना अधिकारी को माला व साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा कर जबरदस्त स्वागत किया गया।