बैरवा छात्रावास जयपुर में नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

निहाल दैनिक समाचार पत्र / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर 29 मई 2022 को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डॉगी जी, अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा जी के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ है l संस्था के प्रवक्ता एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा ने जानकारी दी है की बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति (बैरवा छात्रावास) जयपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री एस के बैरवा जी बने हैं l श्री एस के बैरवा जी ने आज अपनी नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बैरवा छात्रावास, जीवन रेखा अस्पताल के पास, जगतपुरा जयपुर मैं मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि नारायण बैरवा, पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, अवधेश बैरवा उपाध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग, कजोड़ मल बैरवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान, संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मोती लाल बैरवा रेलवे यूनियन के अध्यक्ष बी एल बैरवा के आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ l कार्यक्रम मैं सर्वप्रथम डॉक्टर बी आर अंबेडकर साहब एवं महर्षि बालीनाथ नाथ जी महाराज के पुष्प अर्पित किए गए l उपस्थित सभी अतिथियों का माला साफा एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया, तत्पश्चात संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस.के बैरवा ने अध्यक्षीय भाषण देकर कार्यक्रम की शुरुआत करी! संस्था के महामंत्री हरिराम नागरवाल ने संस्था का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया l मुख्य अतिथि नीरज डांगी ने बैरवा छात्रावास में कमरों के निर्माण बाबत 1000000, (दस लाख ) रुपए की सांसद कोटे से घोषणा करी l इस अवसर पर समाज के 9 भामाशाहो ने भी छात्रावास के निर्माण में 9 कमरों की घोषणा करी l जिनमें सर्वप्रथम राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, लाला राम बैरवा (पूर्व आई.एफ.एस,) बाबूलाल बैरवा (विधायक कठूमर), डॉक्टर आर सी बंसीवाल, शांति स्वरूप बंसीवाल, ओम प्रकाश वर्मा (पूर्व जी एम इंडियन ऑयल), रतन लाल बैरवा (ठेकेदार), रमेश कुमार टाटीवाल (एक्स लाइन डिजाइन स्टूडियो) ! ने कमरे निर्माण बाबत ₹151,000/-रूपये प्रत्येक ने घोषणा करी l इस अवसर पर बैरवा समाज के होनहार राहुल बैरवा के द्वारा माउंट एवरेस्ट की चोटी फतेह करने पर मुख्य अतिथियों द्वारा साफा, माला एंव मुमेन्टो देकर सम्मान किया गया! समारोह के मुख्य अतिथि नीरज डांगी ने संबोधित करते हुए संस्था को 10,00,000 /-रुपए (दस लाख रुपये) देने की घोषणा करी तथा भविष्य में भी अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया एंव बैरवा छात्रावास परिसर को देखकर संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा करी l समारोह की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा जी ने करी तथा उन्होंने अपने सांसद कोष से पूर्व में 15,00,000 /-रुपए देने की अनुशंसा कर रखी थी, जो राशि संस्था को जल्दी ही प्राप्त हो जाएगी, साथ ही अपने व्यक्तिगत फंड से एक कमरे निर्माण बाबत राशि ₹151000 दी तथा समाज को एकता के सूत्र में बने रहने के लिए कहा l पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मी नारायण बैरवा ने भी समारोह को संबोधित करते हुए समाज में एकता भाईचारा बनाए रखने के लिए कहा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि नारायण बैरवा ने संबोधित करते हुए उपस्थित सभी महानुभावों को अच्छी तादाद में छात्रावास परिसर में पहुंचने पर बधाई दी तथा संस्था को पूर्णतया अपना प्रकार का समर्थन देने के लिए कहा तथा समाज की कुरीतियां त्यागने पर बल दिया समारोह को पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा अवधेश बैरवा उपाध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग डॉक्टर डॉक्टर मोती लाल बैरवा रेलवे यूनियन के अध्यक्ष बीएल बैरवा ने भी संबोधित किया l समारोह के अंत में बैरवा छात्रावास प्रबंधन समिति के सचिव श्री रोडू राम सुलानिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया l समारोह का मंच संचालन संस्था के प्रवक्ता एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा ने किया l समारोह में समाज के भामाशाह, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सम्पादक व अन्य नागरिक बंधु अच्छी संख्या में उपस्थित हुए l मोहन प्रकाश बैरवा ने बताया कि मीडिया ने अच्छा कवरेज किया है इसके लिए पत्रकारों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं l