नईनाथ धाम में विधुत विभाग में उत्कृष्ट कार्य एवम स्नेह मिलन समारोह में किया सम्मान

बांसखोह ।कस्बा स्थित नईनाथ धाम में हरियाणा समाज धर्मशाला में विधुत विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का किया सम्मान व स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया।

  इस मौके पर विधुत विभाग के मुख्य अभियंता जयपुर जोन एके गुप्ता व एसई बीएल गुप्ता टीएएसई एम एल मीना एक्शन बस्सी के सी वर्मा सीनियर एसी बीएन बशीवाल एयन उमराव महावर सहायक अभियंता बस्सी छोटेलाल सैनी आरसी परेवा जमवारामगढ़ अंशुल वर्मा कानोता बांसखोह कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार मीना व अन्य विधुत विभाग के   जमवारामगढ़ कानोता बस्सी व बांसखोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर आए हुए विधुत विभाग के  अधिकारियों का माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया और सभी कर्मचारियों को अवगत कराया और कहा कि कभी भी यदि कोई भी विधुत विभाग की लाइन की समस्या या कोई कंप्लेंट हो तो पहले विधुत लाइन को बंद कराए उसके बाद ही कार्य शुरू करे।  इस मौके पर बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना, तूंगा प्रधान कृष्णावतार मीना, बस्सी प्रधान इंद्रा देवी शर्मा व पूर्व प्रधान गणेशनारायण शर्मा, तूंगा उपप्रधान राजेंद्र कुमार सैनी का भी माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

इस मौके पर विधायक लक्ष्मण मीना ने कहा कि अपनी सुरक्षा स्वय करे और भी कई तरह की सावधानी के बारे मे जानकारी दी और कहा की जब भी विधुत लाइन को चेक करे तो  अपने ग्रेड पर पहले विधुत लाइन की सप्लाई  को बंद करे उसके बाद ही कार्य करे और विधायक ने कहा कि अब किसानों को भी दिन में ही बिजली मिलने लगी है इस मौके पर चीफ इंजीनियर एके गुप्ता के द्वारा कहा कि इस समय किसानों के लिए दिन में विधुत सप्लाई का कार्य करीब 80 प्रसेंट कार्य हो चुका है और भी घरेलू उपभोक्ता को भी जो छूट मिली है उनके बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में समापन के बाद सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।