ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी में बेजुबान जानवरों के लिए युवाओँ ने की निजी खर्चे से पानी की निःशुल्क व्यवस्था, बेजुबानों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य - ओमप्रकाश पुरोहितोंकाबास

दौसा जिले की कुण्डल उपतहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी में युवाओँ ने बेजुबान जानवरों के लिए एवं ग्राम पंचायत वासियों के लिए पानी का पीने के टैंकरों से सप्लाई चालू कर रखी है।डेमोक्रेटिक आदिकिसान महासंघ दौसा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पुरोहितोकाबास ने बताया कि आमजन को तो परेशानी हो ही रही है, लेकिन बेजुबान जानवरो के लिए दांतली-खोर्रा मोड़ पर रखी चुरण्डी एवं जीएसएस पावर हाउस पुरोहितोकाबास के पास टंकी चुरण्डी, सिर्रा ढाणी बालाजी के पास रखी चुरण्डी, आदि जगह पानी की व्यवस्था की जा रही है सड़कों-गलियों में घूमने वाले आवारा जानवर भी भूख-प्यास से परेशान हैं। ऐसे में जानवरों से प्यार करने वाले बहुत से लोग अपने-अपने स्तर पर उन्हें खाना-पानी देने की व्यवस्था कर रहे हैं। इनके भोजन पानी की व्यवस्था करना लोगों की दिनचर्या में शामिल हो गया है। बहुत से लोग रोजाना क्षेत्र में घूमने वाली गाय-सांड-बछड़े और कुत्तों-मोर-गिलहरी को नियमित खाना खिलाते हैं। काफी लोग बंदरों की सेवा कर रहे है। तो लोग छतों पर कबूतर व अन्य पक्षियों के लिए जवार, फल, बाजरा डाल रहे हैं और पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं। हंसराज मेवाल ने कहा कि इस कार्य में बच्चे भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस गरीब लोगों के साथ इन बेजुबान जानवरों की मदद के लिए लोगों को सामने आना चाहिए। इसमें ओमप्रकाश पुरोहितोंकाबास व हंसराज मेवाल की तरफ से निःशुल्क टैंकर द्वारा पानी की सुबह - शाम सप्लाई की जाती है।इस दौरान राजेश सिर्रा, विनोद झाटाली, संदीप कुमार, संतोष, लोकेश, भरतलाल, मानसिंह, रविसागर, प्रभातीलाल महेश गुणावत, चौथमल सीताराम, प्रधान मालावास सहित आदि मौजूद रहे। हमारे संवाददाता दौसा से विष्णु मीना ने रिपोर्ट कवरेज की है l