राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित

निहाल दैनिक समाचार पत्र
रिपोर्टर शोभा लाल जाट
कपासन । शहर स्थित राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र चाष्टा की अध्यक्षता में हुआ।
एनएसएस के जिला संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी कुमार व्यास के अनुसार प्रथम सत्र में शिविर का प्रारंभ सरस्वती वंदना, योग प्राणायाम व लक्ष्य गीत के साथ हुआ। उपप्राचार्य सुमेर सिंह ने विद्यार्थियों से शैक्षिक गतिविधियों के साथ विद्यालय की सह शैक्षिक गतिविधियों में भी आगे आने का आह्वान किया। वहीं उपप्राचार्य सत्येंद्र कुमार चाष्टा ने कहा कि समाज की सेवा ही विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण उद्देश्य होना चाहिए और स्वच्छ विद्यालय - स्वच्छ शहर रखने की शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र चाष्टा ने विद्यालय को पीएम श्री योजना में चयन होने पर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थीयों को बधाई दी तथा इकाई के स्वयं सेवकों को समुह के अनुसार कार्य विभाजन कर योजना के सफल क्रियान्वयन करने पर जोर दिया।
शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेवकों द्वारा विद्यालय के खेल मैदान तथा उद्यान में श्रमदान किया गया। वहीं तीसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट जन जागरुकता कार्यक्रम किया जिसमें स्टेशन रोड़ पर दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील की। कार्यक्रम सह प्रभारी गोपाल लाल जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अध्यापक शंकर लाल पिलानिया ने किया।
इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ व स्वयं सेवक उपस्थित रहे।