मेवदा मे पौधरोपण कर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। पूरे दिन युवा बुजुर्गों और महिलाओं ने बढ-चढकर वोटिंग करने के लिए भाग लिया।*

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन
रिपोर्टर शोभा लाल जाट
कपासन । मेवदा में वोटिंग सर्दी की वजह से थोड़ी सिलौटी लेकिन सूरज निकलने के साथ वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ता गया इस बार पुरे दिन वोटिंग चली मतदान को लेकर युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला ।
मेवदा तहसील के सभी बुथ केन्द्रों पर शान्ती पूर्वक मतदान हुआ । वही वोटिंग देने के लिए मतदाताओं मे उत्साह नजर आया । मेवदा के बुथ संख्या----,133,134,135,136 लम्बी कतारें देखने को मिली । वही बाकी बुथ संख्या में सामान्य लाईनें नजर आई
वही मुंगाना क्षेत्र के मेवदा, कल्याणपुरा ,मेवदा कोलोनी,देवरिया सभी गांवों मे शांत पूर्वक वोटिंग हुई ।
मतदान केंद्रो के शाम 6 बजते ही गेट बन्द कर दिये गए । जो मतदान केंद्र के भीतर लाईन मे लगे है वही मतदान कर कर रहे हैं
मेवदा,कल्याणपुरा मुंगाना के सभी बुथ केंद्रो पर सुबह हल्की ठंड के कारण मतदान कि रफ्तार धीमी रही । लेकिन जैसे-जैसे दिन चढता गया । वैसे वैसे मतदान बढता गया ।
चुनाव को लेकर पुरे क्षेत्र मे प्रशासन और पुलिस प्रशासन गीता कुमारी के नेतृत्व मे चांक चौंबद व्यवस्थाएँ की है कल्याणपुर मे बुथ केन्द्र _132,133,134,135,136,__पर पुलिस बल तैनात थे । वही प्रत्याशी और उनके समर्थक पुरी ताकत के साथ मतदाता कि मनुहार मे लगे दिखे ।
मतदान केन्द्रो पर मदद कर रहे है बजरंग दल ने चुनाव आयोग कि और से प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यागों एंव बुजर्गो के लिए व्हील चेयर कि व्यवस्था कि गई।
तथा बुथ केन्द्र पर बी एल ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित थे जो मतदाताओ को उनके वोटिंग केन्द्र पर फिर कमरा नंबर कि जानकारी दी ।