जल संघर्ष समिति कपासन के आव्हान पर राज राजेश्वर तालाब में सफाई का कार्य प्रारंभ

जल संघर्ष समिति कपासन के आव्हान पर राज राजेश्वर तालाब में सफाई का कार्य प्रारंभ

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

दिनांक 3 अगस्त 2023

कपासन तालाब में पानी लाने की मांग को लेकर कपासन नगर में पिछले कुछ समय से संघर्षरत जल संघर्ष समिति के नगरवासी कार्यकर्ताओं द्वारा कपासन तालाब में बाहुल्य रूप से स्थान घेर रही गाजर घास रूपी अवांछनीय खरपतवार के निदान हेतु ज्ञापन प्रदान कर आग्रह किया गया था , जिस पर स्थानीय तहसीलदार नासीर मिर्जा बैग द्वारा गुरुवार को जल संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करके उक्त समस्या के निदान हेतु कार्यवाही करते हुए सिस्टेमेटिक हर्बिसाइड सफल – 71 के छिड़काव को नगर पालिका कार्मिकों एवम नरेगा कार्मिको के सहयोग से कपासन तालाब में छिड़काव प्रारंभ करवा कार्यवाही को आरंभ करवाया। छिड़काव के दौरान तहसीलदार द्वारा सभी को सावधानी बरतने के आवश्यक निर्देश दिए। संघर्ष समिति का मानना है कि गाजर घास के निदान से पानी दूषित नही होगा। छिड़काव के दौरान स्वास्थ निरीक्षक रेखा कोदली , जल संघर्ष समिति के रोहित सिंह राजपूत , द्वारका प्रसाद झंवर , तरुण बारेगामा , विशाल कोदली , ओम प्रकाश आचार्य , बबलू सोनी , मुकेश कोदली , विक्की कोदली , प्रकाश सुथार आदि उपस्थित रहे।