ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत लाभान्वितो के दो जॉब कार्ड हाथो हाथ बनवाय गए
साथ ही मेरी माटी, मेरा देश थीम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया।
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्रीमान अशोक जी गहलोत के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में माह के प्रथम गुरुवार को आयोजित जन सुनवाई में जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया, उपखंड अधिकारी राशमी श्रीमती नीता वाशीटा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बावलास में सरपंच श्रीमती भगवती देवी खटीक, ब्लॉक सांक्खिकी अधिकारी पञ्चायत समिति राशमी में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत लाभान्वितो के दो जॉब कार्ड हाथो हाथ बनवाय गए और स्थिति को गंभीरता से देखते हुए उन्हें जॉब कार्ड बनवाकर काम पे लगवाए गए। जन सुनवाई में ग्राम विकास अधिकारी नारायण लाल शर्मा, कनिष्ठ सहायक नारायण सिंह जी और ए.एन.एम. बावलास श्रीमती पार्वती शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला शर्मा, सहायिका सीमा शर्मा, आशा सहयोगिनी नर्बदा शर्मा और रेखा सुवालका , CHO अशोक जी खटीक, ग्रामवासी श्रीमती कंवरी सेन और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।