बुनकर समाज का 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें 21 जोड़ों की शादी करवागे

बुनकर समाज का 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें 21 जोड़ों की शादी करवागे
बुनकर समाज का 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें 21 जोड़ों की शादी करवागे

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

3/04/2023। 

*11 वा " बुनकर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन*  

2 मई 2023 को होगा सामूहिक विवाह स्थल जाशमा शनिश्चर महाराज मंगरा की पावन धरा व श्री प्रताप महाराज की समाधि स्थल पर होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 वर वधु जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है जिसमें वर वधु की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल रखी गई। मीटिंग में सामूहिक विवाह अलग-अलग जिम्मेदारियां कार्यकारिणी बनाकर सौंपी गई है जिसमें 21 जोड़ों का लक्ष्य रखा एवं समाज में जुड़े बनाना लाइट टेंट भोजन जल इत्यादि। व्यवस्था को लेकर मीटिंग की गई 

आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 रविवार को शनिश्चर महाराज जाशमा मंगरा की पावन धरा व श्री प्रताप महाराज की समाधि स्थल पर बुनकर समाज 6 चोकला की सराय में बुनकर समाज के सभी सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यकारिणी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यों वह समाज के महानुभाव वह समाज जनों ने भाग लिया। 

सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन हेतु कार्यकारिणी के सदस्यों वह बुनकर समाज 6 चोकला के समाज जनों द्वारा विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निम्नानुसार प्रस्ताव लिए गए।

1. वर की आयु 21 वर्ष व वधु की आयु 18 वर्ष दिनांक 30 अप्रैल 2023 को होना अनिवार्य बताया अन्यथा विवाह पंजीयन रद्द करना बताएं।

2. वर वधु को अपने-अपने मूल दस्तावेज आधार कार्ड , राशन कार्ड मार्कशीट जन्म प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस जन आधार कार्ड इनमें से कोई दो देना अनिवार्य बताया।

3. विवाह पंजीयन शुल्क पूर्णतया निशुल्क बताया।

4. विवाह पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 15 अप्रैल 2023 समय 5:00 तक रखी गई इसके पश्चात पंजीयन नहीं करने का निर्णय लिया गया।

5. वर वधु के नवीन पासपोर्ट साइज के फोटो देने होंगे।

6. समाज के समस्तजन , माताएं बहने अपनी इच्छा अनुसार कन्यादान हेतु सहयोग राशि देना चाहते हैं तो स्वीकार होगी।

7. सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर दिनांक 2 मई 2023 को नशा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा , अन्यथा उक्त व्यक्ति को बुनकर समाज 6 चोकला द्वारा लिया गया फैसला स्वीकार करना पड़ेगा , फैसले का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।

8. सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु दानदाताओं द्वारा घोषणा की गई जिसका कलेक्शन हेतु समिति का गठन भी किया गया।

*उक्त सम्मेलन बुनकर समाज का 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें 21 जोड़ों की शादी करवाने का लक्ष्य रखा गया है*

पिंटू बुनकर कपासन