राज्यमंत्री एवं सभापति के नेतृत्व में शहर कांग्रेस ने महावीर जयंती शोभायात्रा का स्वागत किया*

*राज्यमंत्री एवं सभापति के नेतृत्व में शहर कांग्रेस ने महावीर जयंती शोभायात्रा का स्वागत किया*

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भगवान महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा का स्वागत राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया।

नगर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जैन समाज ने नगर के मुख्य बाजारों से भव्य शोभायात्रा निकाली। राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ शहर कांग्रेस कमेटी ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत सूचना केंद्र के बाहर किया।

शोभायात्रा का आगाज बैंड बाजों के साथ शुरू हुई भगवान महावीर की तस्वीर से शुभोषित रथ यात्रा एवं जैन संतो के सानिध्य में खातर महल गांधी चौक शुरु होकर मुख्य बाजारों से होकर निकली। सबसे आगे धर्म की ध्वजा, धर्म चक्र तथा एरावत हाथी चल रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान सूचना केंद्र के बाहर शहर कांग्रेस के तत्वाधान में गुलाब की पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत करते समय नगर परिषद सभापति संदीप जी शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल जी सोनी ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जी जाट सेंट्रल जोन अध्यक्ष रमेश नाथ योगी हेरिटेज जोन अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल धर्मेंद्र मुंदड़ा पार्षद रामगोपाल लोहार टिंकू धामानी देवराज साहू अमानत अली अनिल भड़कत्या राजेश सोनी शंभुलाल प्रजापत नवरतन जीनगर शिवरतन सोनी संदीप तरावत महेश काकानी हीरा सिपानी अशोक वैष्णव (दादा) विनोद लड्ढा गोपाल चावला रमाकांत गंगवाल प्रदीप पुरोहित निशांत पुरी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।