प्राचीन शक्ति पीठ मूला माता का मेला: भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, कल रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन

प्राचीन शक्ति पीठ मूला माता का मेला: भजन  संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, कल रंगबिरंगी  आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
प्राचीन शक्ति पीठ मूला माता का मेला: भजन  संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, कल रंगबिरंगी  आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन

कपासन कस्बे के प्राचीन स्थल मुला माताजी मेले में बीती रात को एक शाम माता के नाम भजन संध्या आयोजित हुई। खजुरियाश्याम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भजनों के साथ आकर्षक झांकियां और डांस ने दर्शकों को मन मोह लिया। कार्यक्रम देर रात तक चला।

मूला माता के रंग मंच पर भजन संध्या की शुरुआत गणपति वंदना से हुई। इसके बाद भजन गायक गोपाल राव ने माताजी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए । दिनेश सपेरा, डांसर राधिका, ममता ने नाग लपेटा लेवे भजन पर आकर्षक प्रस्तुति दी। पुष्कर और अंकित ने कॉमेडी करके सभी दर्शकों को हंसाया। कार्यक्रम देर रात तक चला। दस दिवसीय मेले में कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मेले में आकर इसका आनंद उठा रहे हैं। मुला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि मेले में सीआई गजेंद्र सिंह, बीसीएमओ डॉ. ओमप्रकाश रायपुरिया ने माता रानी के दर्शन कर मेले के संबंध में जानकारी ली। बीसीएमओ डॉ. रायपुरिया मय स्टाफ का ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया।

नंदकिशोर आचार्य ने बताया कि बुधवार को महाभंडारे में राजस्थानी भोजन दाल बांटी बनाई गई। नारायण लाल जाट, धर्मराज आचार्य, गोपाल गोड, शंकरलाल जाट, राकेश आचार्य, बालूराम तेली, मुकेश साहू, कुश कुमार भट्ट आदि का सहयोग रहा। आज रात में यश म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रंगा रंग भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 31 मार्च को रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा और रंगमंच पर भजन गायक भेरूलाल बारेगामा की और से भव्य भजन संध्या होगी।