चित्तौड़गढ़ / कपासन - सावरकर साहित्य सम्मेलन को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
25/03/2023
सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान समिति की आगामी 1 व 2 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय स्वातंत्र्य वीर सावरकर साहित्य सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। दिलीप बारेगामा ने बताया कि सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान समिति द्वारा आगामी 1 व 2 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय स्वातंत्र्य वीर सावरकर साहित्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर कपासन नगर के पंचमुखी बालाजी में आज शनिवार शाम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लक्ष्मी नारायण वैद्य जिला संयोजक इतिहास संकलन समिति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वैद्य ने वीर सावरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से निर्धारित समय पर पहुंचने का आव्हान किया । इस दौरान आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डा. रमेश बोरीवाल ने आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए निर्धारित संख्या व स्थान पर चल रहे रजिस्ट्रेशन को पूर्ण करने एव कार्यक्रम में उपस्थित होने का आव्हान किया। इसी बीच रोहित सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 1 अप्रैल, शनिवार को प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वक्त एव विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ तथा समापन दिनांक 2 अप्रैल,रविवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा विनोद तावड़े के हाथो किया जायेगा कार्यक्रम स्थान इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। बैठक में देवेंद्र सोमानी, भवानी शंकर जीनगर, नरेंद्र गौड़, लक्ष्मी लाल आचार्य, राजेश बारेगामा, आशीष सोनी, अशोक शर्मा, घनश्याम भांड,मनोज आचार्य,रतन टाक, मुकेश पलोंड, प्रभु लाल टेलर, तरुण बारेगामा,बबलू सोनी, शोभा लाल जाट मेवदा, कन्हैया लाल बारेगामा,शुभम पाराशर, मनीष पुरोहित, रोहित बारेगामा आदि उपस्थित रहे।