मुंगाना के बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम सर्कल पर विशाल भगवा ध्वज लगाया
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
22/3/2023 हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में मुंगाना के बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुंगाना के श्रीराम सर्कल पर विशाल भगवा ध्वजारोहण किया और हिंदू एकता व जय श्री राम के नारों के उदघोष लगाये रामलाल अहीर बद्रीलाल अहीर पवन वैष्णव कन्हैया प्रजापत गोविंद जाट केलाश अहीर प्रिंस शर्मा कन्हैया जाट मुकेश खंडेलवाल भला गाडरी गोवर्धन अहीर तिरुपति वैष्णव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे