बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने सांसद सीपी जोशी: कपासन में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
23/03/2023। कपासन के सांसद सीपी जोशी के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया। पांच बत्ती चौराहे और बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई।
भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए पांच बत्ती चौराहे पर आतिशबाजी की। मंडल महामंत्री सोहनलाल खटीक ने बताया कि सांसद जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंभू लाल जाट, राशमी मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र कोठारी, जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल अहीर, जिला मंत्री पुष्पा वैष्णव के नेतृत्व में आतिशबाजी की और मिठाइयां वितरित कर जश्न मनाया गया।
मंडल उपाध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, मुंगाना सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद्र अहीर, बुथ अध्यक्ष मेवदा शोभा लाल जाट , महामंत्री अशोक शर्मा, रामचंद्र गौड़, पार्षद मुकेश पलोड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा, ओबीसी के संजय सोनी, एससी मोर्चा के अरुण कोदली, राधेश्याम वैष्णव, आत्मनिर्भर अभियान के भागीरथ चंदेल, शक्ति केंद्र संयोजक पुरुषोत्तम योगी, दिनेश सोनी, बूथ अध्यक्ष महावीर जीनगर, हंसमुख टेलर, पंचायत समिति सदस्य भोपाल सागर सत्यनारायण अहीर, रविंद्र कुमार सोमानी, आशीष नंदवाना, प्रेमनंदवाना, प्रवीण कोठारी, प्रतीक वैष्णव, गौरव दाधीच, प्रकाश सुथार, नारायण सुथार, राधेश्याम तोसावड़ा, सोहनलाल उपाध्याय, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर एवं उपाध्यक्ष गोपाल पुरबिया एवं शंभूलाल बागड़ा ने भी आदि कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एवं मुंह मीठा कर के खुशी जाहिर की।
कस्बे के बस स्टैंड पर परशुराम सेवा संस्थान की ओर से आतिशबाजी कर मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया। कुदीप बारेगामा, विकास बारेगामा, मनीष बारेगामा, गौरव दाधीच, घनश्याम, छोगालाल छिपा, प्रतीक वैष्णव, उज्जवल दाधीच, राधेश्याम वैष्णव, भगवती आचार्य, ओम प्रकाश बारेगामा, शंकर व्यास, मनोज चास्टा, मनोहर वैष्णव, रामनारायण बारेगामा, नरेंद्र गौड़ आदि मौजूद रहे।