ग्राम वासियों ने पीपल पूजन कर दशा माता की स्थापना की।

भूपालसागर पंचायत समिति के ग्राम सांवली खेड़ा में ग्राम वासियों ने मिलकर पंडित मुकेश जोशी द्वारा मंत्रोचार के साथ नए पीपल वृक्ष का पूजन कर दशा माता स्थापना की इस अवसर पर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश जाट मेवदा, गोवर्धन लाल जाट, लक्ष्मण पुरी, शिवसेना तहसील प्रमुख रतनपुरी , रमेश ओंकार लाल पूरणमल आदि युवा साथियों ग्रामवासी उपस्थित थे