कपासन में अष्टमी पर खेली गई होली: कस्बे में निकाली इलाजी की बारात, केमिकल रंगों की जगह गुलाल से खेली होली

कपासन में अष्टमी पर खेली गई होली: कस्बे में  निकाली इलाजी की बारात, केमिकल रंगों की  जगह गुलाल से खेली होली
कपासन में अष्टमी पर खेली गई होली: कस्बे में  निकाली इलाजी की बारात, केमिकल रंगों की  जगह गुलाल से खेली होली

कपासन कस्बे में आज बुधवार को अष्टमी के अवसर पर कस्बे में ढोल नगाड़ों रंगोत्सव की धूम रही। परंपरा अनुसार कस्बे के साथ इलाजी की बारात निकाली गई। इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली। इस बार रंगों का उपयोग नहीं कर गुलाल

से होली खेली गई। कस्बे में रंगोत्सव की धूम सुबह 10:00 बजे से ही शुरू हो गई। सबसे पहले छोटे बच्चों ने होली खेलना शुरू किया। उसके बाद बड़े बीच में सम्मिलित हो गए घर परिवार सहित मित्रों को गुलाल लगाकर होली खेलना शुरू किया गया। कस्बे के अलग अलग मोहल्लों, चौराहों बाजारों में लोग टोलियां बनाकर होली खेलने निकले। जबकि कई लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर डीजे लगाकर मिठाइयां बांटते हुए लोगों के साथ होली खेली। महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी टोलियां बनाकर जम कर होली खेली।

इलाज़ी की बारात निकाली

इधर कस्बे की परंपरा अनुसार इलाजी चौक में इलाजी की स्थापना कर लोगों ने डीजे साउंड के साथ फाग के गीत गाते हुए जमकर होली खेली। दोपहर बाद यहां से इलाजी बने दूल्हे का दोला खिला श्री चारभुजा जी मंदिर से निकासी की गई। बारात ढोल नगाड़ों के साथ खुला फाग गाते हुए शुरू हुई, जो पीपली बाजार से होती हुई दाणी चबूतरा कस्बा चौकी पहुंची। जहां पर परंपरा अनुसार हकीमों और अधिकारियों को टारगेट करते हुए बारातियों ने 'खुला फाग और दोहे सुना हंसी मजाक कर परंपरा का निर्वहन किया। उसके बाद बारात निर्धारित मार्गो से होती हुई पुरानी कचहरी गढ़ भेरूजी पहुंच कर संपन्न हुई केमिकल रंगों का नहीं किया उपयोग कस्बे में आज होली के दौरान केमिकल रंगों का उपयोग बहुत ही कम किया गया। अधिकतर सबने गुलाल से ही होली खेली। रंगोत्सव होली के अवसर पर आज प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई। जिसमें एएसपी महिला अपराध अनुसंधान, सीओ बड़ीसादड़ी नगेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक कैलाश चंद्र बड़ी सादड़ी, पुलिस निरीक्षक मंगलवाड़ चंद्रशेखर, पुलिस निरीक्षक संचित निरीक्षक पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ लक्ष्मणलाल डांगी, पुलिस निरीक्षक मानव तस्करी यूनिट रूपसिंह, पुलिस निरीक्षक पुलिस लाइन,दलपत सिंह,महिला थाना चित्तौड़गढ़ पुलिस निरीक्षक सुशीला सहित संबंधित थानों का पुलिस जाप्ता सहित स्थानीय डीएसपी गीता चौधरी, थानाधिकारी गजेन्द सिंह जाप्ते के साथ तैनात रहे।