प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का मामला: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने तीनों को भेजा जेल

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का मामला:  तीसरा आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने तीनों को भेजा  जेल

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में कपासन पुलिस ने इनके सहयोगी प्रेमी के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी उसके प्रेमी सहित तीनों को बीती शाम न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

प्रेमी का भाई भी गिरफ्तार

सीआई गजेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिला अंतर्गत रायपुर थाना क्षेत्र के गांव बोराणा निवासी हाल गांव बनाकिया कला निवासी बाबुद्दीन (31) पुत्र शरीफ मोहम्म्द निलगर की हत्या के मामले में सहयोगी आरोपी पत्नी के प्रेमी के भाई भीलवाड़ा के खाखला गांव निवासी माधव लाल (19) पुत्र गोपीलाल सालवी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपी पत्नी शाहरून बानो और उसका प्रेमी भीलवाड़ा के पटला गांव निवासी ओमप्रकाश (22) पुत्र गोपीलाल सालवी को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

हत्या की इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी ओमप्रकाश का भाई माधवलाल भी शामिल था। जो वारदात के बाद से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। उसके भीलवाड़ा जिले के गांव पोटला क्षेत्र में होने की जानकारी पर पुलिस ने उसे वहां जाकर पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया। बीती शाम में तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल (न्यायिक अभिरक्षा) भेज दिया गया। तकिये से मुंह दबाकर की थी हत्या

आपको बता दे कि प्यार में रोड़ा बने बाबुद्दीन की उसकी पत्नी शाहरून बानो और उसके प्रेमी औमप्रकाश सालवी और उसके सहयोगियों ने मिलकर बाबू का तकिया से मुंह दबा दम घोट कर 31 जनवरी की रात में हत्या कर दी थी। आरोपियों ने इसे साइलेंट अटैक से नेचुरल डेथ होना बताने का प्रयास किया था। लेकिन मृतक के चेहरे पर चोट के निशान से परिजनों की शंका के बाद मामला हत्या में दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच में इनकी साजिश का पर्दाफाश कर 3 मार्च को आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था।