राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेवदा में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।

विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का आयोजन हुआ

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेवदा में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेवदा में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर विज्ञान शिक्षक योगेंद्र सोनी ने दैनिक जीवन में विज्ञान से जुड़ी अनेकों घटनाओं के घटने के कारणों को विज्ञान से जोड़ते हुए समझाया ताकि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो सके। स्थानीय विद्यालय में इस अवसर पर बच्चों द्वारा मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शनी का स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रयोगों के द्वारा विभिन्न बिंदुओं को समझाया गया। विद्यार्थियों के द्वारा पादपों में जनन, बल व दाब, प्रकाश और परिघटनाएं, जीवों में श्वसन, ऊष्मा, अम्ल क्षार और लवण आदि को आवश्यक सामग्री का उपयोग करते हुए अपने अपने ग्रुप द्वारा विस्तार से समझाया गया। संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार व्यास ने बच्चों को विज्ञान दिवस व दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्त्व बताया। कार्यक्रम में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से अनुराग मुद्गल का विशेष सहयोग रहा तथा स्थानीय विद्यालय से अध्यापिका आभा कांदला, आशा कच्छावा ने सहयोग प्रदान किया।