फरवरी महीने में ही चलने लगे पंखे : सुबह से आसमान में छाए रहे बादल , न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब पहुंचा
चित्तौड़गढ़ में मौसम ने अपना रूख बदल लिया है । फरवरी महीने में जहां ठंड रहती है , वहीं अब गर्मी पड़ने लगी है । दोपहर होते - होते सूर्य का तापमान बढ़ने लगता है और इसके कारण गर्मी बढ़ने लगती है । फरवरी अभी खत्म भी नहीं हुई है लेकिन घरों में पंखे चलने शुरू हो गए हैं । गर्म कपड़े पैक करके रखे जाने लगे हैं । वैसे तो फरवरी और मार्च में वसंत ऋतु का समय होता है , लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि सर्दी के बाद सीधे गर्मी आ गई है । वैसे दो दिनों से सुबह आसमान में बादलों का डेरा देखा गया है । चित्तौड़गढ़ में इस समय तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है , जो अप्रैल के महीने में होता है । इस बार वसंत ऋतु में ही गर्मी पड़ने लगी है । मौसम का पैटर्न तेजी से बदल रहा है । अब फरवरी ठंड की जगह गर्मी पड़ रही है । हालांकि , अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी । जबकि सुबह के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है । बुधवार सुबह का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस था जबकि गुरुवार सुबह का तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग द्वारा जारी किए रिपोर्ट के अनुसार दिन का तापमान 35 डिग्री पर चल रहा था लेकिन अब कम होकर 33.8 डिग्री पर आ गया । फसलों पर पड़ेगा असर कृषि उप निदेशक डॉक्टर शंकरलाल जाट ने बताया कि धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है । जिस कारण , लोग फरवरी महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी महसूस कर रहे हैं । यह कोई सामान्य बात नहीं है क्योंकि इससे खेतों में गेहूं , चना और जौ आदि फसलों पर इसका असर पड़ेगा । गर्मी बढ़ने से गेहूं के दाने बड़े नहीं होंगे अक्टूबर - नवंबर महीने में किसान रोपाई करता है , बीजों को बोता है और फरवरी माह में जब तापमान को ठंडा होना चाहिए तो यहां गर्मी पड़ रही है । ऐसे में गेहूं की बाली में दाने बहुत छोटे हो सके है । साथ ही , गुणवत्ता भी उसमें सही नहीं होगी ।