अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कीर्ति रामगोपाल द्वारा प्रस्तुतियां दी : भरतनाट्यम की आज दो स्कूलों में प्रस्तुतियां

अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कीर्ति रामगोपाल द्वारा प्रस्तुतियां दी : भरतनाट्यम की आज दो स्कूलों में प्रस्तुतियां

भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कीर्ति रामगोपाल द्वारा जिले के दो सरकारी स्कूलों में स्पिक मैके के तत्वावधान में प्रस्तुति दी । दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसावरा में डॉ . गोविंदराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई । जेपी भटनागर ने बताया कि कलाकार द्वारा प्रकृति का वर्णन विभिन्न भाव भंगिमा के साथ किया । फूल , मधुमक्खियां , कमल , कोयल , चिड़िया के बारे में मुद्राओं से बताया । दोनों विद्यालयों में शुभम् बैरागी ने संचालन किया । भटनागर ने बताया कि शुक्रवार 17 फरवरी को पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़ी खेड़ा में 12:15 बजे होगी । दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभानगर चित्तौड़गढ़ में 2 बजे होगी ।