एडीजे कोर्ट स्थाई करने की मांग : बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार , कोर्ट के गेट पर दिया धरना

एडीजे कोर्ट स्थाई करने की मांग : बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार , कोर्ट के गेट पर दिया धरना
एडीजे कोर्ट स्थाई करने की मांग : बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार , कोर्ट के गेट पर दिया धरना

कपासन में स्थानीय बार एसोसिएशन ने कपासन में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग को लेकर आज सोमवार को कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार कर कोर्ट के गेट पर धरना प्रदर्शन किया । एसडीएम कार्यलय के बाहर नारेबाजी कर मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । राज्य के पूरक बजट में मांग पूरी करने तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने की भी घोषणा की ।

एसोसिएशन के सचिव गोविंद सिंह पंवार ने बताया राज्य के बजट में कस्बे में एडीजे कोर्ट ( अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ) को स्थाई नहीं करने पर स्थानीय बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और कोर्ट गेट के बाहर धरना देकर नारेबाजी की । इसके बाद दोपहर में जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी की । इसके बाद एक ज्ञापन मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम विनोद कुमार चौधरी को दिया गया । जिसमें एडीजे कोर्ट को तुरंत स्थाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई । एसोसिएशन ने बताया कि पिछले 3 साल से एडीजे कोर्ट कैंप लगता हैं । जिसे स्थाई करने के लिए स्थानीय लोगो सहित बार एसोसिएशन की ओर से मंत्रियों सहित जनप्रतिनिधियों से इसकी मांग की गई और इस बार इसका बजट में प्रावधान होने की सभी को पूरी आशा थी , लेकिन इसे स्थाई नहीं करने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा ।

कोर्ट के बाहर दिए धरने में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल गाडरी , वरिष्ठ एडवोकेट कृष्ण चंद्र तुलछिया , दुर्गा शंकर तिवारी , बंसीलाल लड्ढा रूप सिंह राणावत , बालेंद्र कोठारी , बालमुकुंद चास्टा लक्ष्मी शंकर जाट , मनोज कुमार जाट , संपत लाल सुथार , राधेश्याम वैष्णव , सुरेश शर्मा , नरेंद्र दाधीच हिम्मत सिंह , पवन शर्मा , हरीश जायसवाल , नारायण लाल जाट , रघुलाल लोहार , मांगीलाल बेरवा , राजकुमार लड्ढा , सुरेश बाफना , नंदकिशोर चौहान , रामदयाल दाधीच आदि ने संबोधित किया ।