राज्यपाल बनने का था आइडिया : महंत चंद्रभारती महाराज को कुंडली दिखाने आए थे कटारिया , दो साल पहले ही की थी भविष्यवाणी चित्तौड़गढ़

राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों की आहट से पहले ही प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है । इन सभी के बीच भाजपा के दिग्गज और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को आसाम का राज्यपाल बनाने की घोषणा की है । वहीं , कटारिया की राजनीति को लेकर चित्तौड़गढ़ में हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्रभारती महाराज ने दो साल पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी । महंत ने कुंडली देख कर बताया था कि उनके योग राज्यपाल बनने के है । महंत चंद्रभारती महाराज की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई है और कटारिया को राज्यपाल बनाया जा रहा है । प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होने है । वहीं राजनीति में हलचल भी बढ़ने लगी है । राजस्थान में भाजपा के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया को आसाम का राज्यपाल बनाने की घोषणा हुई है । इससे सभी कटारिया को बधाई दे रहे हैं । वहीं , जानकारी मिली है कि गुलाबचंद कटारिया को लेकर पहले ही चित्तौड़गढ़ के महन्त चंद्रभारती महाराज घोषणा कर चुके थे । महंत चंद्रभारती ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की कुंडली देखी थी । इसमें उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा था कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके राज्यपाल बनने के योग है । वे राज्य के मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे । यह भविष्यवाणी सही साबित हुई । राष्ट्रपति ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया । मंदिर दर्शन करने आए थे , महंत से लिया था आशीर्वाद हजारेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया हजरेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आ चुके हैं । वे 25 दिसम्बर 2020 को भी मंदिर आए थे । इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन कर महंत चंद्रभारती महाराज से आशीर्वाद लिया । परिवार के बारे में चर्चा करने के दौरान महंत ने इनकी भी कुंडली देख भविष्यवाणी की थी । आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि महंत चंद्रभारती महाराज कुंडली देख कर गणना करते है ।