स्टंट करते हुए सब्जियों की टोकरियों में गिरे तीन युवक : एक ही बाइक पर सवार थे तीनों , पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त

चित्तौड़गढ़ में बाइक पर तीन दोस्त स्टंट करते हुए प्रताप नगर के फव्वारा चौक पर राउंड लगाते - लगाते गिर गए । स्टंट करते - करते युवकों का बैलेंस बिगड़ा और वह सब्जियों के टोकरी में जा गिरे । तीनों युवक मौके से भाग निकले । वहीं गश्त कर रही पुलिस ने युवकों की बाइक को जप्त कर लिया । एक बाइक पर तीन युवक शुक्रवार शाम प्रताप नगर स्थित गुरुद्वारे से फव्वारा चौक की तरफ स्टंट करते हुए आए । तीनों युवक पहले इस रोड पर 4 से 5 बार राउंड लगा चुके थे । बाइक चलाने वाला युवक बालिग था लेकिन पीछे बैठे दोनों नाबालिग थे । युवक बाइक को एक पहिए पर चलाकर तेज रफ्तार से जा रहा था । सर्कल घूमते समय उनका बैलेंस बिगड़ा और सब्जियों की टोकरी में जाकर गिरा । महिलाओं पर हंसे युवक , खाया थप्पड़ सब्जी बेच रही महिलाओं ने सोचा कि गलती से हुआ होगा । ऐसे में उन्होंने तीनों लड़कों को उठाया । लेकिन तीनों युवा महिलाओं पर हंसने लग गए । इस पर सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने तीनों को थप्पड़ जड़ दिया । फव्वारा चौक के पास में ही गश्त लगा रही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची । भीड़ और पुलिस को देखते ही तीनों युवक मौके से भाग निकले और बाइक वही छोड़ गए । पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां आए दिन भीड़ भाड़ होने के बावजूद भी युवक बाइक स्टंट करते रहते हैं । ऐसे में कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है । गनीमत रही कि बाइक सिर्फ टोकरी के ऊपर जा गिरा और समय रहते ही महिलाएं वहां से हट गई थी । नहीं तो किसी को भी चोट लग सकती थी ।