स्वामी रामचरण महाराज का 303 वां जन्म दिवस : कपासन में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा , नाचते गाते निकले श्रद्धालु

स्वामी रामचरण महाराज का 303 वां जन्म दिवस : कपासन में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा , नाचते गाते निकले श्रद्धालु
स्वामी रामचरण महाराज का 303 वां जन्म दिवस : कपासन में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा , नाचते गाते निकले श्रद्धालु

कपासन में स्थानीय रामस्नेही संप्रदाय के द्वारा आज शनिवार को संप्रदाय के प्रवर्तक रामचरण महाराज के 303 वें जन्मोत्सव पर शहर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । इस दौरान रामद्वारा में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गए । इस दौरान चेतनराम महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुए । स्थानीय रामस्नेही संप्रदाय समाज श्रीकल्याणराय मन्दिर चौक के रामपोल से अणभेय वाणी के साथ गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई । रामस्नेही संप्रदाय के अंत श्री चेतनराम जी महाराज सहित सदस्य सम्मिलित हुए । शोभायात्रा में मांगीलाल सोमानी अणभेय वाणी को अपने सिर पर रखकर चल रहे थे । इस दौरान समाज के युवक और युवतियां नाचते हगाते हुए चल रहे थे । शोभायत्रा पिपली बाजार , लोडकिया बाजार , खारी बावड़ी बालाजी , पुराना बस स्टैंड , पांच बत्ती चोराहा होती हुई श्री रामद्वारा पहुंची । जहां अणभेय वाणी का पाठ किया गया और संत जी के प्रवचन हुए । इस दौरान समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे ।