राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेवदा में 74वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेवदा में 74वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। शिक्षक राजेंद्र व्यास ने बताया कि गांव से अतिथि के रूप में पधारे शोभालाल जाट और प्रकाश जाट ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गत सत्र के कक्षा 5 और कक्षा 8 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम वितरण किया गया। मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र सोनी ने किया। शिक्षक अमराराम, आशा कछावा और आभा कांदला ने सभी ग्रामीणजन का आभार ज्ञापित किया।