मकर सक्रांति के अवसर पर भातू कंजर समाज मेवदा कॉलोनी ब्लॉक कपासन में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया

हर साल की मान्यता इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर भाटू कंजर समाज मेवदा कॉलोनी ब्लॉक कपिसन में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेवदा कॉलोनी की ही 11 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच कल दिनांक 15 जनवरी 2023 को खेला जाएगा इस प्रतियोगिता में मेवदा कॉलोनी की 11 टीमों के 121 युवा एवं बच्चों ने भाग लिया है, जिसमें आपस में बंधुता बढ़ रहे हैं मैच का उद्घघाटन वार्ड पंच प्रकाश कंजर एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार कंजर और गांव के युवा साथियों ने मिलकर काम किया है |