सेमलिया हत्याकांड मामले में SP दुष्यंत पीड़ित परिवार से मिले : साइबर टीम को दिए शामिल होने निर्देश , एक महीने पहले हुई थी हत्या

निम्बाहेड़ा के सेमलिया गांव में एक महीने पहले हुए हत्या के मामले में रविवार को एसपी राजन दुष्यन्त ने घटनास्थल पर जाकर मौका देखा । एसपी दुष्यन्त ने पुलिस अधिकारियों और साइबर टीम के साथ मिलकर हर पहलुओं से जांच की । उन्होंने इस दौरान करीब 1 घंटे तक पीड़ित परिवार से चर्चा की और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । एसपी राजन दुष्यंत में साइबर टीम को भी इस केस में शामिल होने के लिए निर्देश दिए । 1 महीने पहले हुई थी हत्या निम्बाहेड़ा के सेमलिया गांव में एक महीना पहले नाहरसिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी । रिपोर्ट के पांच दिनों बाद ही उसकी लाश खेत के पास ही कुएं से निकाली गई थी । किसी ने हत्या कर उसकी लाश कुएं में डाल दी । खुलासा नहीं होने पर लगातार इस मामले में विरोध भी किया जा रहा था । गत दिनों बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए निंबाहेड़ा उदयपुर रोड पर प्रदर्शन किया था । उस समय निंबाहेड़ा पुलिस उपाधीक्षक आशीष चौधरी ने सात दिन में हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन दिया था और आश्वासन के बाद भी परिजन माने और शव संस्कार करवाया गया था ।
मंत्री आंजना से भी की मांग पुलिस द्वारा दिए गए 7 दिन के आश्वासन के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और ना ही हत्यारों की गिरफ्तारी हुई । इस पर परिजन एसपी से मिले । जब एक महीने तक भी आरोपी पकड़ में नहीं आए तो आक्रोशित होकर सेमलिया ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा और एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया । जिला कलेक्टर के जनसंवाद प्रोग्राम में भी परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी , जिसके बाद शनिवार को पीड़ित परिवार कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना से उनके ऑफिस भी मिलने गए थे । सहकारिता मंत्री आंजना ने जिला एसपी राजन दुष्यंत से इस मामले में बातचीत कर जल्दी कार्रवाई करने की बात कही ।