सूफी संत हजरत दीवाना शाह साहब का सालाना उर्स : दिनभर चादर पेश करने का सिलसिला रहा जारी , दूर - दूर से पहुंच रहे हैं जायरीन

प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह साहब र . अ . का 79 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का समापन मंगलवार को कुल की फातिहा के साथ होगा । आज सोमवार को उर्स के दूसरे दिन हजारों की संख्या में जायरीन आए । कोरोना काल के बाद आयोजित हो रहे इस मेले में जायरीन बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे हैं ।
वहीं आज पूरा दरगाह परिसर जायरीनों से भर गया । जिसमें बरामदे से लेकर हर जगह जायरीनों का पड़ाव देखा गया । वहीं सुबह से ही जियारत के लिए लम्बी लम्बी कतरे लग गई जो दिन भर जारी रही । इसके साथ ही दिनभर चादर पेश करने का सिलसिला भी जारी रहा । वहीं मेला ग्राउंड पर लगे बाजारों में भी दिनभर खरीदारों की भीड़ दिखाई दी ।
मेले में आज रात 3.30 बजे गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी । 6 सितम्बर मंगलवार को सुबह 5 बजे देग का खाना वितरित होगा । महिफिल खाने में सुबह 8 बजे कुल की महफिल शुरू होगी । रंग की महफिल ओर फातेहा के बाद जोहर की अज़ान से पहले कुल के छींटे होगे । कुल के छीटें लगने लगने के साथ ही उर्स संपन्न होगा । 7 सितम्बर बुधवार को आस्ताना - ए - आलिया स्थित बाबा की मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दर्शन हेतु खोले जाएगें ।