जाशमा में अज्ञात चोर रात में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर तिजोरी का ताला तोड़कर 5 किलो चांदी के आभूषण 4 तोला सोना एवं ₹16000 नगदी चुरा के ले गए।

जाशमा में अज्ञात चोर रात में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर तिजोरी का ताला तोड़कर 5 किलो चांदी के आभूषण 4 तोला सोना एवं ₹16000 नगदी चुरा के ले गए।
जाशमा में अज्ञात चोर रात में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर तिजोरी का ताला तोड़कर 5 किलो चांदी के आभूषण 4 तोला सोना एवं ₹16000 नगदी चुरा के ले गए।

स्थानीय ग्राम जाशमा में अज्ञात चोरों ने 3 सितंबर रात्रि में अज्ञात चोर सामान चुरा कर ले गए। जिसमें हीरालाल यादव पिता नंद लाल यादव के घर पर परिवार सोया हुआ था, जिसमें कमरे का ताला तोड़ा, तिजोरी का ताला तोड़कर लॉकर से 3 जोड़ी सोने की टो कयां ,चार सोने की अंगूठियां ,एवं एक जोड़ी कान में पहनने की मुर कीयां ,कुल वजन 4 तोला चांदी के आभूषण, कुल 5 किलो चांदी एवं ₹16000 नकद हजार रुपए, अज्ञात चोर ले उड़े चांदी के आभूषण 4 कमर के पहनने का कंदोरा,4 पाई जब जोड़ी एक पतली जोड़ी चांदी की कड़ियां ,चोरी कर सामान ले उड़े घर के पीछे से चोर गुस्से, हीरा लाल की पत्नी जागरण पर दूसरी जगह गांव जा रही थी तब कमरा खोल कर देखा तो तिजोरी का लॉकर खुला हुआ मिला। और देखा तो लॉकर का ताला भी टूटा हुआ मिला फिर हीरा लाल की पत्नी रोने लगी और मोहल्ले वाले की औरतें एवं आदमी इकट्ठे हुए और पुलिस चौकी प्रभारी के हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल खटीक, जस्सा राम मौके पर पहुंचा मौका पर्चा बनाकर थाना भूपालसागर में मुकदमा दर्ज कराया गया। रात्रि में थाना भोपाल सागर से गाड़ी बराबर गस्त भी लगा रही थी दूसरी जगह मुमताज का पठान का मकान का ताला एवं सां कल कुंडे तोड़ा गया मगर मोहल्ले वासी चोरों का पीछा किया चोर हाथ में नहीं आया और पुलिस वाले ने भी पीछा किया किया गया और मोहल्ले वालों ने भी पीछा किया मगर चोर दूसरी गली में होकर निकल पड़े। मौके पर ग्राम पंचायत जाशमा की सरपंच देवी लाल लोहार गफ्फार खान भेरू लाल यादव जगदीश चंद्र जाट गिसू लाल जाट रतन लाल यादव धर्म चंद यादव एवं कई महिला मौके पर उपस्थित थे।