जम्मू-कश्मीर: दाछीगाम में ऑपरेशन महादेव की बड़ी सफलता, तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के दाछीगाम में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा फौजी भी शामिल है. एनआईए ने दो लोगों को आतंकियों की पहचान के लिए हिरासत में लिया है.

जम्मू-कश्मीर: दाछीगाम में ऑपरेशन महादेव की बड़ी सफलता, तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के दाछीगाम वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षा बलों ने घात लगाकर कार्रवाई करते हुए तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में पहल्गाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा फौजी भी शामिल है, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना खुफिया एजेंसियों को पहले ही मिल गई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। करीब चार घंटे चली मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।

मूसा फौजी की मौत सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि वह पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान पहल्गाम में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें कई तीर्थयात्रियों की जान गई थी। मूसा लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से घाटी में घुसपैठ करने के बाद लगातार सक्रिय था।

इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मुठभेड़ के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जिनके जरिए मारे गए आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की गई। बताया जा रहा है कि दोनों स्थानीय निवासी हैं, जिन पर आतंकियों को लॉजिस्टिक सहायता देने का आरोप है।

दाछीगाम जैसे संवेदनशील इलाके में आतंकियों की मौजूदगी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी फरार न हो पाया हो।

पुलिस महानिदेशक (DGP) ने कहा है कि ऑपरेशन महादेव देश की सुरक्षा के लिए बड़ी सफलता है और आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान और भी तेज़ किए जाएंगे।