देहरादून: शिमला बाईपास पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत होने से हड़कंप मच गया. बस की चपेट के आने से युवती की जान चली गई.उधर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

देहरादून,।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को शिमला बाईपास पर हुए एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती स्कूटी पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और बस चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके।
???? मुख्य बिंदु:
-
शिमला बाईपास पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से युवती की मौत
-
हादसा सोमवार सुबह हुआ, मौके पर ही युवती ने तोड़ा दम
-
पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू की, चालक फरार
-
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया