शिव प्रतिमा के अपमान पर ज्ञापन सौंप जताया विरोध

शिव प्रतिमा के अपमान पर ज्ञापन सौंप जताया विरोध

चित्तौड़गढ़ दशनाम गोस्वामी समाज ने आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर नाथद्वारा में बनी शिव प्रतिमा के अंदर का मार्ग बंद करने को लेकर ज्ञापन दिया है । ज्ञापन में उन्होने बताया कि हाल ही में मिराज ग्रुप द्वारा बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा जो कि गोस्वामी दशनाम समाज के ईष्ट देव भोलेनाथ की है । इस प्रतिमा में मिराज ग्रुप द्वारा ऊपर जाने का मार्ग बनाया गया है । जिसमें लोग जूते चप्पल पहनकर प्रवेश कर रहे है जो भगवान भोलेनाथ का अपमान है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है । उन्होनें प्रशासन से अविलम्ब गलती का सुधार कराकर व्यवस्थाएं सही करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है ।