तस्कर को पकड़ने पर 50 हजार रुपए का इनाम: पुलिस पर की थी फायरिंग, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
चित्तौड़गढ़ | मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान फरार तस्कर पर 50 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की गई। उदयपुर रेंज के आईजी ने यह घोषणा की। वांछित तस्कर चीमाराम जाट ने भादसोड़ा में पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी की थी।
पिछले साल तस्करों ने किया था पुलिस पर हमला
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भादसोड़ा थाना क्षेत्र में 22 फरवरी 2022 को पुलिस की टीम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। उसी दौरान तस्करों की गाड़ी को रुकने का इशारा किया। लेकिन तस्करों ने गाड़ी ना रोकते हुए पुलिस जवान पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो उन पर फायरिंग की और भाग निकले। बाद में इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन आरोपी मुकले का तला, लीलसर, बाड़मेर निवासी चीमाराम पुत्र जेरा राम जाट अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसकी जानकारी नहीं मिली।
गोपनीय रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम
आईजीपी उदयपुर रेंज ने आरोपी चीमाराम जाट पर 50 हजार रुपए की इनाम की घोषणा की। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जो भी व्यक्ति आरोपी चीमाराम की जानकारी देगा। उसे इनामी दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।