*बसपा जिलाध्यक्ष ने कस्बे में जाकर ईद मुबारक की बधाई दी।* 

*बसपा जिलाध्यक्ष ने कस्बे में जाकर ईद मुबारक की बधाई दी।* 

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास 

बालू नायक मोखमपुरा

बीएसपी जिलाध्यक्ष

कपासन। विधानसभा क्षेत्र के मंडफिया सांवलिया जी में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बालू जागेटिया मोकमपुरा मंडफिया कस्बे में जाकर ईद के त्यौहार की बधाई दी जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल-फित्र की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी रमज़ान के एक महीने के रोज़े के बाद ईद की खु़शी में अपने ग़रीब ज़रूरतमन्द पड़ोसियों का भी ज़रूर ख़्याल रखें, इसी में असली खु़शी है आने वाला समय गरीबों वंचितों शोसितो का होगा। जिस पर मौके पर बगदाद चाचा, खुर्शीदा बहन महिला विंग से पूजा नायक,शेरू पठान , ईद हमें आपस में भाईचारा सिखाती है आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे